नैनीताल :::- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं जाम की समस्या का निराकरण करने के लिए पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टैक्सी/बाइक यूनियन, होटल एसोसिएशन स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों/गणमान्य व्यक्तियों से शहर की यातायात व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा कर उत्पन्न हो रहीं समस्याओं को जाना गया एवं समाधान के लिए आवश्यक सुझाव लिए गए ।
👉🏻 पर्यटको व स्थानीय व्यक्तियो से अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन में पार्क न करने की अपील की गई।
👉🏻 शहर में स्थित मार्गों में पुलिस द्वारा संचालित की जा रही वन वे और टू वे व्यवस्था का सभी पालन करेंगे।
👉🏻 स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया गया कि सभी स्कूल वाहनों का फिटनेस अनिवार्य है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाए।
👉🏻 स्कूल टाइम में वाहनों से लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए स्कूल वैन, बच्चों को स्कूल के प्रांगण में ही उतारें।
👉🏻 होटल एसोसिएशन से वार्ता कर यह बताया गया कि सभी होटल स्वामी अपने होटल की पार्किंग में ही
वाहन पार्क कराएं। पार्किंग की उपलब्धता न होने पर प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पर्यटकों के वाहन पार्क करवाएं।
👉🏻 व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानों के लिए आवश्यक सामग्री/माल वाहन को सुबह 9:00 बजे से पूर्व ही अनलोड करवा लें।
👉🏻 टैक्सी और बाइक यूनियन को बताया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थलों में ही पार्क करें। शहर में आवागमन के दौरान गति पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमो का पालन करें।
इस दौरान होटल एसोसिएसन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, वेद साह, स्नेह छावड़ा,अमरजीत सिंह काला, सुमित जेटी, त्रिभुवन फरतियाल, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुती ननंद साह, दिनेश कर्नाटक पप्पू, रईश खान, महासचिव अमरप्रीत सिंह आनंद, विक्की रौठर, राजेश वर्मा, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, राजेंद्र मनराल, सेंट जोजफ कॉलेज से धर्मेंद्र शर्मा, सेंट मेरी से संदीप कुमार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओं राहुल आनंद, हाई कोर्ट जनहित याचिका श्रुति जोशी, मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा,सीओ नितिन लोहनी टीआई आदेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Crime
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन