मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर पर स्वयंसेवियों ने प्रातःकाल में योग व व्यायाम एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार द्वारा करवाया तथा शिविर के लक्ष्य गीत गाकर शुभारंभ किया। श्रम सत्र में परिसर की साफ सफाई की।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आईटीआई परिसर से ग्राम चंद्रनगर तक जागरूकता रैली निकाली। ग्राम प्रधान विनोद नारायण और गांव के बुजुर्गों ने पंचायत घर में स्वयंसेवियों का स्वागत किया। आस्था की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका विषय जागरूक मतदाता था।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमिता लोहनी ने स्वयंसेवियों को महिलाओं के अधिकार और लोकतंत्र में महिलाओं की सहभागिता तथा महिला मतदाताओ की भूमिका विषय पर अपने विचार दिए। छात्रा को उनके अधिकारों के बारे बहुत सी जानकारी दी।
दूसरे वक्ता गोपाल लोहनी पूर्व अध्यक्ष डीएसबी परिसर ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता और जागरूक मतदाता के बारे जानकारी दी। प्रो. प्रदीप चंद्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किया।
तारा देवी ने छात्राओं को अच्छे लीडर बनने और समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
इस दौरान दीक्षा, प्रीति, प्रियंका, मनीषा, तराना, नेहा, अंजली, वंदना, ईशा, यामिनी, सलोनी, आकांक्षा, मनीषा, ईशा, वंदना, अंजली, आस्था, भावना, दीपशिखा, दीक्षा, सिमरन, अमरजीत, रोहित, शुभम समेत अन्य लोग मौजूद रहें।।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर
मालधनचौड़ : राजकीय महाविद्यालय में निकाली जागरूकता रैली
