हल्द्वानी /नैनीताल ::::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान एक युवक द्वारा अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो फेसबुक स्टेट्स में शेयर की गई जो उसे महंगी पड़ी और जिस कारण उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध तमंचा 315 बोर के साथ इन्द्रानगर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना बनभूलपुरा में आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।
अभियुक्त का विवरण
शाकिर पुत्र शरारुद्दीन थाना-बनभूलपुरा, उम्र-20 वर्ष।
पुलिस टीम
▪️थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी।
▪️उ.नि. विरेन्द्र चन्द।
▪️का. 1008 लक्ष्मण राम।
▪️का. 589 महबूब अली।
*नोट:–* सभी को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोई भी व्यक्ति यदि अवैध/लाइसेंसी असलाहों का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
हल्द्वानी : सोशल मीडिया में तमंचे पे डिस्को करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
