नैनीताल:::- नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मैदान में नगर पालिका सभासद जितेंद्र कुमार पांडे के सहयोग से शुक्रवार को यूपीईइस जो कि जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एंवरमेन्ट कोशी कटारमल अल्मोड़ा द्वारा देहरादून से आई टीम ने जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ. मधुवेन शर्मा ने कहा वह जनपद नैनीताल के तमाम झरनों, नदी, तालाब व श्रोत के पानी की जाँच करने आई हैं। उन्होंने कहा पानी पीने योग्य कौन सा है। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों की आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें पानी को किस तरह संचय किया जा सके। सभी प्रतियोगिता बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. ललित तिवारी ने कहा सेफ वाटर सेफ हेल्थ जीवन का आदर्श व्याख्या है ।उन्होंने बच्चों से कई सवाल किये। प्रो.तिवारी ने कहा पानी की बचत करना हम सब का दायित्व बनता है। अगर पानी की बचत नही होगी तो तमाम परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जल ही जीवन है। एक दिन में कम से कम दो लीटर पानी पीना चाहिए। जल हमारी मूलभूत आवश्यकता है
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए जल जीवन पर पेंटिंग के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए ।
इस मौके पर नगर पालिका सभासद रमेश प्रसाद, दिनेश जोशी, हरिश पाठक, गोरव जोशी, इंद्र सिंह रावत, कैलाश जोशी, नारायण कार्की, बिजेंद्र सिंह बिजी, बच्ची भाई, श्री राठौर,कृष्णा गोस्वामी, हर्षित जोशी संचालन गणेश लोहनी ने किया।
Almora
Dehradun
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मैदान में जल के बारे में दी जानकारी

🙏🙏
Hello,
for your website do be displayed in searches your domain needs to be indexed in the Google Search Index.
To add your domain to Google Search Index now, please visit
https://SearchRegister.info/