नैनीताल :::- आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह द्वारा अपने वार्षिक कैलेंडर के कार्यक्रमों की श्रृंखला अनुसार ठंड से राहत के रविवार को गर्म कपडे कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नैनीताल के समीप पंगोट के ग्राम सभा तल्ला बगड़, मल्ला बगड़,तोक तल्ला, पाली,मल्ला पाली, बगड़खेत,पोखराधार ताल गांव में ग्राम प्रधान भगवती देवी पत्नी पूरन चंद के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर समूह द्वारा लगभग 100 कम्बल गरम कपड़े घर की जरूरत का सामान आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह के सभी सदस्यों रेशमाटंडन , सुनीता वर्मा , कविता जोशी,संगीता शाह ,पूजा शाही, सिम्मी अरोरा,कविता गंगोला, पूजा मलहोत्रा,मंजू नेगी ,सोनी अरोरा ,किरण टंडन,ज्योतिमेहरा प्रेमलता,बीना शर्मा, शिखा शाह,मंजू बिष्ट,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा, वन्दना मेहरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट बिमला काफाल्ट,संध्या तिवारी , मंजू सनवाल,सोमा शाह, ईशा शाह, ममता गंगोला,यशोदा बिष्ट,सेमत ग्राम प्रधान एवम पूरन चंद का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *