नैनीताल :::- सस्टेनेबल यूटिलाइजेशन एंड कंजर्वेशन ऑफ बायलॉजिकल वेल्थ पूरक का लोकार्पण तथा विमोचन फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रो.संतोष कुमार ने किया। पुस्तक को डीएसबी परिसर के रसायन शास्त्र प्रो.गीता तिवारी ,डॉ. पैनी जोशी , डॉ. दीपिका पंत ,वनस्पति विज्ञान के प्रो.ललित तिवारी तथा जैव प्रौद्योगिकी के डॉक्टर संतोष उपाध्याय द्वारा संपादित किया गया है। पुस्तक में 16शोध पत्र शामिल है जिसमें उत्तराखंड , यूपी,बिहार ,गुजरात ,हिमाचल प्रदेश ,ऑस्ट्रेलिया के शोधार्थी शामिल है। पुस्तक में संरक्षण के नई तकनीक तथा पौधो के न्यूट्रासी मूल्य, के साथ कॉस्मेटिक, नैनों मेडिसिन के साथ रीजेनरेशन ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में शोध शामिल किया गया है। पुस्तक सतत विकास की तरफ कारगर है ।पुस्तक का आमुख प्रो. प्रदीप जोशी चेयरमैन एनटीए तथा पूर्व चेयरमैन यूपीएससी ,सीजीपीएससी ,एमपीपीएससी ने लिखा है । 300पेज के पुस्तक को इंदु बुक सर्विसेज न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा मूल्य 4995 रुपया है । पुस्तक शोधार्थियों के लिए पर्यावरण ,फार्मा ,जैविक संसाधन शोध के लिए लाभ प्रद है। इस अवसर पर प्रो. एसपी सिंह ने कहा पुस्तके व्यक्तिव बनाती है जो ज्ञान के साथ नए शोध को प्रेरित करते है हिमालय शोध की खान है ।प्रो संतोष कुमार ने कहा की नए शोध आयाम बताती है पुस्तके ।कार्यक्रम में डीन प्रो.चित्रा पांडे ,डीन प्रो. जीत राम , पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा पांडे, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो गीता तिवारी , डॉक्टर जीसीएस नेगी प्रो आशीष तिवारी ,प्रो ललित तिवारी , प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्री एलएस लोधियाल, डॉ.नवीन पांडे, डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर हर्ष चौहान , डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर प्रभा पंत , डॉक्टर गगन होती , डॉक्टर हेम जोशी डॉक्टर दीपक मेलकानी ,डॉक्टर नगमा परवीन सहित शीधार्थी एमएससी एवम बीएससी स्टूडेंट्स, शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed