नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा में रविवार को पूष के पहले इतवार को कुमाऊनी संस्कृति के अनुसार होली गायन का शुभारंभ दीप प्रजावन के साथ किया गया । जहूर आलम ,मनोज पांडे प्रधानाचार्य ,मुकेश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह जगदीश बावड़ी,प्रो ललित तिवारी ,राजेंद्र लाला साह,शुशील पांडे ,देवेंद्र लाल साह, ने दीप प्रज्वलन कर होली का शुभारंभ किया । पूष मास सूर्य देव को समर्पित तथा उनका प्रिय मास है जिसमें सूर्य की आराधना निरोग रहने के लिए तथा साथ रोड भेंट भगवान को चढ़ाने की परम्परा है । पूष मास के पहले इतवार से निर्वाण की होली गायन की परंपरा है जो बसंत पंचमी शिवरात्रि तक चलेगी। निर्वाण होली में कल्याणी धमार के साथ भगवान की स्तुति भक्ति परख के साथ दर्शन ,रहस्य अध्यात्म,धार्मिक भाव से भरी होती है । आज इस होली गायन में गाइए गणपति नंदन गज विनायक,शंकर सुमन भवानी के नंदन , मय्या के मंदिर में दीपक जलाऊंगी ,भावभंजन गुन गऊ अपने श्याम को रिझाऊं न गंगा नहाऊ न जमुना नहाउ , आज बाजी री मुरलिया जमुना किनारे , जतन बिराजे बिराजत रंग शिव की जटा से निकली गंगा भवसागर में समाई , झूमक आए मोहन गिरधारी श्याम सुंदरवावा मोहन मतवारे प्रस्तुत की गई।मनोज पांडे ,सतीश पांडे ,वंदना पांडे ,शुशील पांडे , खुसाल सिंह ,पारस जोशी ,मिथिलेश पांडे ,हयात सिंह ,संजय ,नवीन बैगाना, राहुल जोशी , गिरीश भट्ट ने शमा बाधा। इस अवसर पर गिरीश जोशी अशोक साह,बिमल चौधरी ,विमल साह ,आनंद बिष्ट ,हरीश राणा ,डीके शर्मा ,ललित साह, गोविंद सिंह सहित होली प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *