नैनीताल :::- बीडी पांडे चिकित्सालय के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल को 2023 के डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल दुग्तु गांव में पैदा हुए तथा एमबीबीएस गौरखपुर मेडिकल कॉलेज तथा एमडी मेडिसिन मेरठ विश्विद्यालय से किया। डॉ.दुग्ताल को बी डी पांडे चिकित्सालय का रीढ़ की हड्डी के नाम से भी जाना जाता है उनके उत्कर्सता व समर्पण के लिए उन्हें डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल विभिन्न पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर आयोजित कर चुके हैं।
इस दौरान डॉ. वाईपीएसएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी , महासचिव प्रो.ललित तिवारी ,प्रो. उमा मेलकानी, डॉ. एस सी पंत ने डॉ.दुग्ताल को शॉल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट किया तथा उनकी द्वारा की जा रही समाज सेवा के लिए धन्यवाद दिया।
