नैनीताल ::- श्री नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदर्श समिति अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। संकल्प महिला समूह रक्षिता, अंकिता, लक्षिता द्वारा कुमाउनी नृत्य प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम तल्लीताल तथा मल्लीताल सभा भवन में हुए। गयाक ,लोकगायक ललित मोहन चमियाल द्वारा कुमाउनी गीत प्रस्तुत किये गए। कैलाश द्वारा बांसुरी की धुन में गीत प्रस्तुत किये गए। अंकिता बुधलाकोटी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया । तल्लीताल दर्शन घर से मां नंदा सुनंदा के साथ झील की पनार्ती की गई जिसमें मारुति साह , विक्की राठौर ,ममता ,राजू मनराल ने भजन किए।
कार्यक्रम में डॉ.मोहित सनवाल, देवेंद्र लाल साह, ललित साह,सुरेश बिनवाल, अमर साह, देवेंद्र बगढ़वाल आदि उपस्थित थे।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
