उत्तराखंड जनपद टिहरी के मुनिकीरेती से सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने धारदार हथियार से अपने ही बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने तपोवन से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि शिवपुरी चौकी से 45 किलोमीटर दूर ग्राम जमोला में ज्ञान सिंह की धारदार हथियार से हत्या हुई है। मामले में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहले मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिर मृतक के बेटे दिनेश की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई गोविंद सिंह के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। वहीं आज पुलिस टीम ने गोविंद सिंह को तपोवन से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गोविंद सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई ज्ञान सिंह शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज करता था। इस वजह से उसे अपने बड़े भाई से गुस्सा होकर रंजिश रखने लगा। जब ज्ञान सिंह की पत्नी पंजाब में नौकरी कर रहे अपने बेटे के पास मिलने गई तो उसने मौका देखकर भाई ज्ञान सिंह को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। साथ ही आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई
Crime
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
टिहरी गढ़वाल
प्रशासन
उत्तराखंड :युवक ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई की निर्मम हत्या
