अल्मोड़ा। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा को ढोल नगाड़ों के साथ रवाना किया गया। संकल्प यात्रा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को केंद्र सरकार की 17 योजनाओं से लाभान्वित करेगी।
गुरुवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और डीएम विनीत तोमर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों एवं गारंटियों को पूर्ण करने के उद्देश्य से विकासित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों एवं वंचितों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में लाने और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण अभियान है।
डीएम विनीत तोमर ने कहा कि यात्रा के लिए सभी ब्लॉकों का रोस्टर तैयार कर ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला विकास अधिकारी एसके पंत आदि मौजूद रहे।
