नैनीताल:::- नगर के तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस फोर्स सत्यापन जाँच के लिए ताबड़तोड़ चेकिंग कर रही है। बता दें कि यह सत्यापन पूरे प्रदेशभर में चल रहा है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश में जनपद स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आम-जनमानस की सुरक्षा के उद्देश्य से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को अपने-अपने सर्किल,थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृहद रूप से पुलिस सत्यापन अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है और ऐसे भवन स्वामियों,किराएदारो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए भी आदेशित किया गया है।

वहीं गुरुवार को डॉ.जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध, यातायात व सीओं नितिन लोहनी के नेतृत्व में नगर के मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत चार्टन लॉज कंपाउंड, पॉपुलर कंपाउंड, रुकुट कंपाउंड, अवागढ़ कंपाउंड एवं तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बूचड़खाना, हरीनगर, कृष्णापुर, स्टोनले कंपाउंड इत्यादि क्षेत्रों मेंऔचक रूप से बृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस दौरान ऐसे 45 भवन स्वामियों द्वारा अपने भवनों में निवासरत किरायेदारों,श्रमिकों का लंबे समय से सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत प्रति भवन स्वामी के विरुद्ध दस दस हजार रुपए कुल 4,50,000 की चालानी कार्यवाही की गई।

इसके अतिरिक्त ऐसे 81 किराएदार,श्रमिक जो बाहरी जनपदों व राज्यो से आकर यहां लंबे समय से किराए के भवनों में निवास कर रहे थे एवं पुलिस की सत्यापन प्रक्रिया को नहीं कराया गया था उन्हें भी 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल 35750 रुपए की चालानी कार्यवाही से दंडित किया गया। वहीं पुलिस द्वारा उनका भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कर उनके दस्तावेज संबंधित जनपदो एवं राज्यों को वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है।

इस दौरान मल्लीताल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धर्मवीर सोलंकी, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर,वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल दीपक बिष्ट, उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, उप निरीक्षक बालकृष्ण आर्या, उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक मनोज कोठारी समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *