नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा स्वाति जोशी को हल्दी पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी को नक्लेव में यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला। हल्दी में आयोजित एनिमल न्यूट्रीशनल विषय पर हुए सेमिनार में उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन करने पर स्वाति को यह पुरुस्कार मिला । स्वाति महिला कॉलेज हल्द्वानी से बीएससी तथा डीएसबी से एमएससी जंतु विभाग से कर रही है ।उनकी इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा , प्रो संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, जीवन जोशी ,प्रो.ललित तिवारी , डॉ. विजय कुमार ,डॉ.मनोज आर्य ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. हिमांशु लोहनी सहित अन्य प्राधापको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।