पिथौरागढ़:::- उत्तराखंड के पावन हरेला पर्व के अवसर पर संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में प्राचार्य प्रो.प्रेमलता पंत के कुशल दिशा-निर्देशन में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिसने न केवल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया
हरेला, उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय धरोहर का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो प्रकृति के साथ मानव के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया, जिसमें फलदार, छायादार और औषधीय पेड़ शामिल थे।
इस दौरान डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. नरेंद्र सिंह धारियल, डॉ सुधीर तिवारी, डॉ रश्मि टम्टा ,डॉ.शिखर पांडे, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. अनुल हुदा,डॉ.विवेक, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. मनोज, डॉ रविंद्र, डॉ कुंदन ,डॉ शुभम सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जमन सिंह ,लक्ष्मी ,संजय ,दिनेश मेहता ,राजेंद्र कन्याल, नवीन भट्ट, सोनी, रीना, दिनेश मेहता, भोपाल, सुंदर ऐरी,सुरेंद्र मेहता सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।