पिथौरागढ़ :::- नारायण नगर महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्यमिता में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय युवाओं को अपने उद्यम की शुरुआत करने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में संचालित किया जा रहा है। समस्त छात्र-छात्राओं, स्थानीय युवाओं एवं अन्य संस्थानों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिये उत्तराखण्ड सरकार की उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास का शुभारंभ 27 फरवरी से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, डॉ.नरेन्द्र सिंह धारियाल, डॉ.प्रमोद कोठारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. टीका सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुये सभी को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० नरेन्द्र सिंह धारियाल ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता योजना से जुड़कर अपने स्टार्ट अप शुरू करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.टीका सिंह के द्वारा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया और देवभूमि के संसाधनों के उपयोग के साथ ही साथ उद्यम स्थापित करने के लिये छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद से विशेषज्ञ के रूप में श्री पूरन चन्द्र भट्ट ने छात्र-छात्राओं को नये उद्यम शुरू करने के लिये प्रेरित किया तथा श्री पप्पू कुमार पान्डे ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार की उपयोगिता पर विस्तृत विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अलंकृता सिंह द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रथम दिन के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रमोद कोठारी, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.अशोक कुमार मौर्या, डॉ. रोहित पान्डे, डॉ. नितिन कुमार, डॉ.प्रखर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन