नैनीताल:::- नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिकी व आजीविका संवर्धन को लेकर पालिका कार्यालय के समीप पुराना घोड़ा स्टैंड में महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की बिक्री के लिए हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार को स्टॉल लगाए जा रहें है।
प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पादों में आचार, हैंडीक्राफ्ट, ऊनी वस्त्र, मसाले, धूप, शहद, ऐपन इत्यादि वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।
यह स्टॉल महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उत्पादों के लिए बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा ।
वहीं स्वयं सहायता समूह द्वारा 19 स्टॉल लगाए जा रहें है जिसमें शिव शक्ति समूह, नंदा समूह, जय श्री राम, माँ पूर्णागिरि, किरन स्वयं समूह, सुनंदा समूह, जोहान प्रिंस, गीत महिला, गार्गी समूह, रिद्धि सिद्धी समूह, प्रकृति समूह, पहाड़ी बैणा समूह, शक्ति समूह, माँ शीतला समूह, श्री समूह, जय मनसा देवी समूह, हॉउस ऑफ़ क्वीन, चेली आर्ट्स सुमूह द्वारा स्टॉल लगाए जा रहें है।
इस दौरान लता जोशी,कमला देवी, अनीता, यमुना देवी, किरन, आशा बिष्ट, भगवती रौतेला, रूपा, मुन्नी, लीला बिष्ट, किरन जोशी, दीपा बिष्ट, बबिता, सुनीता, भगवती बिष्ट, हंसी बोरा, दीपा, शबाना, विमला आदि मौजूद रहें।