नैनीताल::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को वोटर आईडी पहचान पत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 7 दिसंबर तक रहेगा शिविर का उद्घाटन निदेशक विजिसिटिंग प्रो. निदेशालय तथा कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी ने किया ।इस अवसर पर प्रो.तिवारी ने कहा की वोट देना संवैधानिक अधिकार है तथा इसके लिए वोटर आईडी बनाना जरूरी है जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वो वोटर आईडी कार्ड आवश्य बनाए ।डीएसडब्ल्यू विभाग द्वारा यह कैंप विद्यार्थियों को जागरूक करने तथा उनका वोटर आईडी बनने के लिए किया जा रहा है। यह शिविर गर्ल्स कॉमन रूम डीएसबी परिसर में आयोजित किया जा रहा है इसके लिए दो फोटो ,आधार कार्ड तथा हाई स्कूल की मार्कशीट लानी अनिवार्य है । बीएलओ बबिता चंद्र तथा सुनीता आर्य द्वारा शिविर में कार्ड बनाए जा रहे है। शिविर में ऑनलाइन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है ।
इस अवसर पर प्रो.सुषमा टम्टा ,प्रो.नीलू लोधियाल ,डॉ. नवीन पांडे ,डॉ.हेम जोशी ,नंदा बल्लभ पालीवाल ,नवीन जोशी , गणेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।