नैनीताल:::-  कुमाऊं विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (एमएमटीटीसी) में रसायन विज्ञान विषय पर आयोजित रिफ्रेशर कोर्स (1 से 13 दिसंबर ) शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।  दो सप्ताह के अकादमिक कार्यक्रम में देश के 11 राज्यों से आए 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कोर्स के दौरान देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं आईआईटी से आए विशेषज्ञों ने रसायन विज्ञान के मौलिक से लेकर अत्याधुनिक विषयों पर व्याख्यान और सत्र लिए।

कोर्स का उद्घाटन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजीव जोशी (डीआरडीओ), एमएमटीटीसी निदेशक प्रो. दिव्या जोशी, उप निदेशक प्रो. रीतेश शाह एवं पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो. चित्रा पांडे ने किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदु कुमार पांडे ने अपने दीक्षांत भाषण में शिक्षा 5.0 की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय पर जोर दिया।

पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो. चित्रा पांडे ने शिक्षकों को केवल अध्यापक नहीं बल्कि भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने वाले मार्गदर्शक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed