नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के गणित विभाग की सुधा राणा का असिस्टेंट प्रोफेसर गणित में में क्लास वन गैजेटेड ऑफिसर पद पर चयन हुआ है ।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में सुधा का चयन हुआ है । सुधा ने पीएचडी डॉ.अनिता कुमारी गणित विभाग डीएसबी परिसर के निर्देशन में फजी एनालिसिस में कर रही है ।बीएससी तथा एमएससी एचएनबी कॉलेज खटीमा से पास किया। खटीमा निवासी हरवंश राणा तथा माया देवी की पुत्री डॉक्टर सुधा ने 2020 में सीएसआईआर नेट की परीक्षा पास की। उनकी सफलता पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा , डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ,निदेशक प्रो.ललित तिवारी , प्रो.हरीश बिष्ट ,कूटा सचिव डॉ.विजय कुमार ,प्रो.नीलू लोधियाल , डॉ.दीपक कुमार ,डॉ.संतोष कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. दीपाक्षी जोशी , प्रो.अनिल बिष्ट,डॉ.उमंग ,डॉ. पैनी जोशी ,डॉ. सीमा चौहान ,डॉ.दीपिका पंत ,डॉ.नागेंद्र धर्म ,डॉ.रितेश साह ,डॉ युगल जोशी ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।