नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष व बायोमेडिकल के संकायाध्यक्ष प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति पद पर नियुक्ति होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुविवि के कुलपति, प्राध्यापकों, अधिकारियों व कमर्चारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत- अभिनंदन किया गया।
इस अवसर कुविवि के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने कहा कि नवनियुक्त कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सीबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, डॉ.महेंद्र राणा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, एलडी उपाध्याय, भूपाल सिंह करायत के साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे।
