नैनीताल :::- ऊर्जा निगम की ओर से नैनीताल पालिका क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट को काट दिए जाने के बाद नैनीताल नगर में छाए अंधेरे का मामला अब तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर गुरुवार की देर रात नैनीताल पालिका के जनप्रतिनिधियों पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल व सभासदों तथा स्थानीय लोगों ने आक्रोश में टार्च लेकर विरोध जुलूस निकाला। इससे पूर्व नगर में अंधेरा होने के बाद प्रशासन को उर्जा निगम व पालिका को आमने सामने बैठाना पड़ गया लेकिन कोई हल नहीं निकला।
नगर पालिका की ओर से स्ट्रीट लाइट का 4 करोड 12 लाख बिल का भुगतान ऊर्जा निगम को नहीं किया गया है। जिसके चलते ऊर्जा निगम की ओर से बुधवार को पालिका को नोटिस भेजकर शाम को शहर की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया। जिसके चलते पूरी रात शहर अंधेरे में डूबा रहा।