रामनगर/नैनीताल:::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को गुरु दिवस व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगर उत्तराखंड के एसोसिएट प्रो. डॉ. पंकज कंडवाल ने साइंटिफिक टेंपरामेंट नीड ऑफ़ द ऑवर विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने अनेकों उदाहरणों के माध्यम से विस्तार से समझाया कि आज के समय की यही माँग है किसी भी मिथक पर अन्धविशवास ना करते हुये किस तरह हमे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के द्वारा ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कितने ही मनोवैज्ञानिक रोगों को भी स्वयं कि अंतशक्ति से ही ठीक किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने विख्यात अमेरिकन गणितज्ञ जॉन नाश का उदाहरण दिया जो 29 की आयु में मनोविदलता नामक रोग से पीड़ित थे, उन्होंने आगे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना कर खुद को रोगमुक्त करने के साथ 1994 में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरुस्कार भी प्राप्त किया । प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य वक्ता एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पंकज कंडवाल, जो इस महाविद्यालय के पुरातन छात्र भी रहे है, के कार्यों एवं अनुभवों की सरहाना की। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी कार्य में स्थायी सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ाई के अलावा जीवन में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी । आयोजन सचिव प्रो.जगमोहन सिंह नेगी ने मुख्य वक्ता के अनुभवाें काे साझा करते हुए गुरु दिवस व्याख्यान माला पर अपने विचार रखें। रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापक एवं सह आयोजक सचिव डॉ. मनोज नैलवाल ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त कर महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालय के समस्त प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं सह आयोजक सचिव डॉ मनोज नैलवाल एवं डॉ नवभा जोशी सहित महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों सहित 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संचालन में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, सह संयोजक डॉ.लतिका अमित, डॉ. प्रकाश बिष्ट,डॉ.रागिनी गुप्ता, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ.एसएस मौर्या, डॉ. सुभाष पोखरियाल, डॉ. शिप्रा पंत,डॉ.जेपी त्यागी, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.प्रकाश बिष्ट, डॉ.मुकेश चंद्र, डॉ. अलका राजोरिया, डॉ. योगेश चन्द्र ,डॉ. कुसुम गुप्ता, डॉ. मूल चन्द्र शुक्ल, डॉ. दीपक खाती, डॉ. डीएन जोशी, डॉ. ममता जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।