नैनीताल:::- सांसद अजय भट्ट ने लोअर माल रोड पर चल रहे मरम्मत एवं ट्रीटमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड के धंसाव के बाद लगातार उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जा रहा है। अब तक इस कार्य में 3 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है, जबकि अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति मिल जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर और धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि भविष्य में सड़क को पूरी तरह सुरक्षित और पक्का बनाया जा सके।
सांसद ने बताया कि लोअर माल रोड का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे और इसे जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि बलियानाला ट्रीटमेंट का कार्य भी नई तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।
फर्जी वोटर लिस्ट के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि चुनाव आयोग अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश के नागरिक नहीं हैं या असामाजिक तत्व हैं, वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि गलत लोग नीति निर्धारण में वोट का दुरुपयोग करते हैं, जिसका विरोध देशहित में किया जा रहा है।
2027 के चुनावों को लेकर सांसद ने दावा किया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
इस दौरान एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी, लोनिवि अधिशासी अभिंयंता रत्नेश सक्सेना समेत विधायक, सांसद प्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

