नैनीताल :::- नगर पालिका नैनीताल की ओर से टोल टैक्स को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पालिका बोर्ड ने अब इसमें संशोधन करने का फैसला लिया है।
बुधवार को पालिका बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें सर्वसममति से यह निर्णय लिया गया कि गजट नोटिफिकेशन में संशोधन के बाद ही यह जारी किया जाएगा फिलहाल पूर्व से तय दरों पर ही वाहनों से शुल्क वसूला जा रहा है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि पालिका बोर्ड की बैठक में सर्वसमति से यह तय किया गया है प्रवेश शुल्क के गजट नोटिफिकेशन में संशोधन के बाद ही इसे जारी किया जाएगा और तब तक पूर्व में तय दरों पर ही शुल्क लिया जाएगा। बताया कि स्थानीय नागरिकों के लिए शुल्क में बढोतरी नहीं हुई है और जिले के दोपहिया वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बाहर के कॉमर्शियल वाहनों के लिए तीन हजार रूपए का पास और बड़े वाहनों के लिए पांच हजार रूपए का पास बनाया जाएगा। कहा कि गजट नोटिफिकेशन में संशोधन के बाद ही पालिका की चुंगियों पर नई दरों से शुल्क वसूली की जाएगी। बैठक में सभासद मुकेश जोशी मंटू, पूरन सिंह बिष्ट,सपना बिष्ट, शीतल कटियार, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, राकेश पवार, रमेश प्रसाद, गजाला कमाल, जीतेन्द्र कुमार पांडे, ललिता दफ़ौटी, गीता उप्रेती, संजय सिंह कनवाल, अमन महाजन समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
