नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान अकादमिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा शिक्षण, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित एवं पुरुस्कृत शिक्षकों को कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो.दीवान एस रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान एस.रावत ने कहा कि प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय में शैक्षणिक, प्रशासनिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। चुनौती सिर्फ खुद को विकसित करने की नहीं है बल्कि राज्य विश्वविद्यालयों के लिए रोल मॉडल बनने की है, ताकि वे कुमाऊं विश्वविद्यालय में हो रही कुछ सर्वोत्तम प्रथाओं का अनुकरण कर सकें।
कुलपति प्रो.रावत द्वारा अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए प्रो. लज्जा भट्ट, डॉ.मनोज कुमार आर्या, प्रो. अतुल जोशी, डॉ. ऋचा गिन्वाल को एवं अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए प्रो.संतोष कुमार, प्रो. ललित मोहन तिवारी, प्रो. अर्चना नेगी साह, प्रो. एनजी साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. एमसी जोशी,डॉ.महेंद्र राणा को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Nainital
National
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन