नैनीताल:::- प्रभागीय वनाधिकारी/निदेशक प्राणी उद्यान आकाश गंगवार के निर्देशन में नैनीताल वन प्रभाग और ओरियनटल ट्रेल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार से चार दिवसीय बर्ड एवं जैव विविधता सर्वे का तीसरा संस्करण शुरू हो गया। नैना देवी हिमालयन बर्ड कंजरवेशन रिजर्व में आयोजित इस सर्वे में देश के नौ राज्यों से आए 34 बर्ड वॉचर प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान ओरियनटल ट्रेल के संस्थापक अमित सांकल्य ने सर्वे से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। प्रतिभागियों को आठ समूहों में विभाजित कर हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नैना देवी हिमालयन बर्ड कंजरवेशन रिजर्व, नैनीताल–भवाली क्षेत्र और महेशखान में बर्ड व जैव विविधता सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विभिन्न साइटों पर प्रतिभागियों की तैनाती भी तय की गई है—हिमालयन बोटैनिकल गार्डन नारायणनगर में 4, किलबरी में 6, विनायक में 6, कुंजाखरक में 5, भवाली में 4, महेशखान में 5, मुक्तेश्वर में 2 और चॉफी में 2 बर्ड वॉचर सर्वे एवं प्रशिक्षण कार्य करेंगे।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी आनन्द लाल, नितिन पंत, मनोज भगत, अभय जोशी, अरविन्द कुमार, नितिन मुकेश, आनन्द सिंह सहित विभिन्न वन क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रावत (बोटनिस्ट) ने किया।

