नैनीताल:::- महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल पहुंचे। नैनीताल क्लब स्थित मानस कुंज पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओं ने पंच परिवर्तन पुस्तक भेंट की। इसके बाद कोश्यारी ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का निरीक्षण किया।
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हाल ही में लगी भीषण आग को लेकर भगत सिंह कोश्यारी ने इसे अत्यंत दुःखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
2027 के चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को और आगे तक पहुंचाना है। बागेश्वर खनन प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक ही लाठी से सबको हांकना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ठीक से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पलायन के मुद्दे पर कोश्यारी ने कहा कि पहाड़ों से पहले से ही पलायन हो रहा है, इसे रोकने पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। वहीं डेमोग्राफी चेंज को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक यथार्थ है और जो लोग इसके लिए कुप्रयास कर रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे नैनीताल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का किया निरीक्षण

