नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की फैकल्टी बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष ने अपने विभागों के बोर्ड ऑफ स्टडी में पास पाठ्यक्रम प्रस्तुत किए । बैठक की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे ने की तथा प्रो.आशीष तिवारी सचिव रहे ।

बैठक में प्रो.एसएस बर्गली ,प्रो.जीत राम ,प्रो

. प्रदीप गोस्वामी ,प्रो.एमसी जोशी ,प्रो

.आशीष मेहता ,प्रो.हरीश बिष्ट ने प्रस्तुति दी । बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए ।बैठक में प्रो.ललित तिवारी ,प्रो.राजीव उपाध्याय ,प्रो. सुषमा टम्टा ,प्रो. एलएस लोधियाल ,प्रो

. नीलू लोधियाल ,प्रो.गीता तिवारी ,प्रो.सहराज अली सहित राम पंत ,एलडी आर्य ,प्रकाश जोशी ,प्रमोद राखोला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed