नैनीताल:::- जिला अस्पताल की भूमि पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है। बीते दिन प्रशासन द्वारा क्षेत्र में रह रहें लोगों को घर खाली करने के आदेश दे दिए थे। वहीं गुरुवार को प्रशासन व लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिक द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया।
वहीं प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण क्षेत्र में 36 अतिक्रमणों को चिन्हित किया था जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका की टीम द्वारा लोगों को 15 सितंबर तक स्वयं ही क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए है ।
प्रशासन द्वारा 20 सितम्बर तक का समय दिया हुआ है लेकिन आज से ध्वस्तीकरण शुरू हो गया। वहीं क्षेत्र में रह रहें लोगों का कहना है वह 3 से 4 सदियों से यह पर रह रहें है। लेकिन अब वो बेघर हो गए है और रहने के लिए कही जगह भी नहीं मिल रही है।
इस दौरान जिला प्रशासन की टीम, नगरपालिका व पुलिस फ़ोर्स टीम मौजूद रहें।
