नैनीताल :::- तल्लीताल क्षेत्र में बिजली की तार में करेंट से चिडिय़ा के चिपकने से 02 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग की ओर से फॉल्ट खोजने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
बुधवार को शाम लगभग 6 बजे तल्लीताल क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। 02घंटे तक बिजली नहीं आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने उर्जा निगम के अधिकारियों को सूचित किया तो कर्मचारी हरकत में आए लेकिन देर तक कर्मचारियों को फॉल्ट नहीं मिला। 01 घंटे क्षेत्र में विद्युत लाइनों की जांच करने के बाद फॉल्ट मिल पाया।
इस दौरान उर्जा निगम के एसडीओ पर्यंक पांडे ने बताया कि तल्लीताल जू क्षेत्र में बिजली की लाईन में एक चिडिय़ां करेंट लगने के बाद चिपक गई जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया और बिजली गुल हो गई। फॉल्ट पता चलने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है।
