नैनीताल::::- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रशासनिक भवन के सभागार में एलुमनाई मीट संपन्न हुई। कुलपति प्रो. दीवान एस रावत के पहल पर आयोजित एलुमनाई मीट की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संतोष कुमार द्वारा की गई। एलुमनाई मीट में कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनाई एवं मुख्य अतिथि पूर्व सचिव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार हेम पांडे द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय से पढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित हो चुके विद्यार्थियों ने एलुमनाई मीट में अत्यंत उत्साहित होकर भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. ललित तिवारी ने सर्वप्रथम सभी एलुमनी सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में बिताए क्षणों को जीवंत करने के लिये सभी एलुमनी सदस्यों को अपने विचार सांझा करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया।
उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सचिव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार हेम पांडे ने कहा कि एल्युमिनी मीट उस वक्त बेहतरीन हो जाती है जब इस मुलाकात की पीछे कोई संकल्प हो।आपने अक्सर देखा होगा, जो छात्र जिस भी संस्थान से पढ़ कर निकले हैं वह उस संस्थान को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं।
वरिष्ठ प्राध्यापक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि एलुमनाई मीट के आयोजन का मकसद पुराने पलों और पुराने रिश्तों का जश्न मनाने साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने से है। साथ ही पूर्व छात्रों को कॉलेज के परिसर में हुए परिवर्तनों और घटनाक्रमों में हुए बदलावों को भी देखने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर आईएफएस अधिकारी ललित बेलवाल ने कहा कि अत्यधिक महत्वाकांक्षी और प्रतिबद्ध शिक्षकों की वजह से इस संस्था को दिन-प्रतिदिन बढ़ते और संवारते देखा है। यह उनके साहस, कड़ी मेहनत और धैर्य है।
एलुमनाई मीट में एलुमनी सेल के अध्यक्ष एवं मोनार्ड कंपनी के चेयरमैन डॉ. बीएस कालाकोटी, समाज सेविका कविता गंगोला, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश चंद्र पंत, डॉ. पीसी पाठक, हिम्मत सिंह , प्रो. सुषमा टम्टा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. मनीषा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।