नैनीताल। अपर सचिव उच्च शिक्षा डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर मान्यता, वित्त, परीक्षा, शोध आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत द्वारा की गई।

बैठक का संचालन करते हुए कुलसचिव  दिनेश चंद्रा द्वारा विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधान, नवाचार एवं विकास कार्यों के सन्दर्भ में बताया गया साथ ही आगामी कार्ययोजना का भी प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर अपर सचिव डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मल्टीपल डिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) कैटेगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के सम्मिलित होने पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो. रावत द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति एवं विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समय की मांग के अनुसार तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग जरूरी है। विश्वविद्यालय को अब ई-ऑफिस को अपनाते हुए अपने सभी अनुभागों को इससे जोड़ लेना चाहिए। ई-ऑफिस से जहाँ समय की बचत वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी। विश्वविद्यालय के विभिन्न अनुभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यों हेतु अपने स्तर पर हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।  

इस दौरान बैठक में वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, कृषि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. जीत राम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, उप कुलसचिव डॉ.संजीव आर्या, सहा. कुलसचिव डॉ. बृजमोहन फर्स्वाण, सहा.कुलसचिव  शमशेर सिंह, सहा.कुलसचिव राकेश कुमार विश्वकर्मा, एलडी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed