नैनीताल:::- नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक से शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के मुताबिक वाहन खाई में गिरने से 07 लोगों की मौके पर मौत हो गई है वहीं बताया जा रहा है 02 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वहीं सूचना मिली है कि वाहन मोटर मार्ग से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर नीचे गिरी हुई है।
घटना नैनीताल जिले के ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या, छीखान की है। घटनास्थल पर जिला प्रशासन पहुंच चुकि है हालांकि वाहन में कितने लोग सवार थे अभी तक पता नहीं चल सका है।
