नैनीताल:::- नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक से शुक्रवार की सुबह एक पिकअप वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के मुताबिक वाहन खाई में गिरने से 08
लोगों की मौके पर मौत हो गई है वहीं बताया जा रहा है 02 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वहीं सूचना मिली है कि वाहन मोटर मार्ग से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर नीचे गिरी हुई है।
घटना नैनीताल जिले के ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या, छीखान की है। घटनास्थल पर जिला प्रशासन पहुंच चुकि है हालांकि वाहन में कितने लोग सवार थे अभी तक पता नहीं चल सका है।
पतलोट के छेडाखान मीडार मोटर मार्ग, तहसील खनस्यू में प्रांत 08:00 बजे लगभग एक कैम्पर / पिकप गाड़ी संख्या यूके 04टीबी 2745 गहरी खाई में गिर गई जिसमें 11 लोग सवार थे जिसमे से कुल 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और 02 घायलों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी उपचार हेतु भेजा गया है व 01 सामान्य घायल को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मृतकों का विवरण :-
धनी देवी पत्नी रमेश चन्द्र उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या, तहसील खन्स्यू, जिला नैनीताल ।
तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
तरूण पनेरू पुत्र तुलसी प्रसाद उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
देवीदत्त पुत्र ईश्वरीदत्त उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
नरेश पनेरू पुत्र श्री पूरन पनेरू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
शिवराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अघोड़ा,तहसील खन्स्यू।
नरेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अधोड़ा
घायलों का विवरण :-
1. राजेन्द्र पनेरू पुत्र लालमणी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
2. हेमचन्द्र पनेरू पुत्र किशनानन्द उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
उपजिलाधिकारी धारी, तहसीलदार खनस्यू एवं राज्सव टीम थाना खनस्यू एसडीआरएफ०एवं चिकित्सक टीम मय 03 एम्बुलेस तथा स्थानीय लोगो द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया।

