नैनीताल :::- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा की अध्यक्षता में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया विषय पर चर्चा परिचर्चा गोष्टी का आयोजन किया गया।
इस दौरान गोष्ठी में सम्मानित पत्रकारों ने कृत्रिम मेधा से मीडियाकर्मियों को मिली सुविधा और चुनौतियों के विषय में चर्चा परिचर्चा करते हुए अपने-अपने विचार रखते हुए कृत्रिम मेधा का उपयोग संवेदनशीलता और तथ्यों के साथ करने की बात पर बल दिया गया । कहा कि जहां कृत्रिम मेघा की मदद से बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस तकनीकी विधा मे संवेदनशीलता न होने की चुनौती बनी हुई वहीं तेजी से समाचारों के प्रसारण की चुनौती से पार पाने के लिए इस मेधा का उपयोग करना कई बार तथ्य विहीन सूचनाओं के प्रसारण की चुनौती बनी रहती है ऐसे में जमीनी मीडियाकर्मियों को संवेदनशीलता और तथ्यात्मकता के साथ कृत्रिम मेघा के उपयोग की आवश्यकता है साथ ही मीडिया से जुड़े एकजुट होकर अपनी लेखनी के बल पर निष्पक्ष एव आम जनहित के समाचार संकलन करने की बात कही । कहा कि एआई के उपयोग से आज स्पॉट रिपोर्टिंग की प्रवृत्ति खत्म हो रही है। जिसके चलते समाचारों में तथ्यों का अभाव देखने को मिल रहा है ,कृत्रिम मेघा का उपयोग संवदेशीलता और तथ्यात्मकता के साथ करने की बात कही है।


इस दौरान अफजल फौजी, कमल जगाती, पंकज कुमार अजमल हुसैन, दामोदर लोहनी,सुरेश कांडपाल, संतोष बोरा, गुड्डू ठीटोला सोनाली मिश्रा, आकांक्षी माडमी ,एसएम इमाम, हिमानी रौतेला, के अलाव सूचनाकर्मी मोहन फुलारा ,उमेश जीना, हिमा आदि मौजूद थे।