मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्य डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने महाविद्यालय में खादी महोत्सव और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी के तत्वाधान में 100-100 मीटर दौड़ करवाई गई। जिसमे छात्र वर्ग से प्रथम सचिन देव द्वितीय आरवी प्रिंस तृतीय स्थान पर रितेश कुमार रहे।
छात्रा वर्ग में प्रथम ईशा द्वितीय अंजली तृतीय स्थान पर यामिनी और कोमल रही।
प्रो. जीसी पंत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतत्त्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और खादी महोत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा हस्त शिल्प कला को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत करने पर बधाई दी।
डॉ.आनंद प्रकाश ने कार्यक्रम में खादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को अवगत करवाया।
प्राचार्या डॉ सुशीला सूद ने रन फॉर यूनिटी के तत्वाधान में दौड़ में शामिल सभी विजेताओं को पुरस्कृत स्वरूप मेडल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन को बढ़ावा देने के लिए प्रो मनोज कुमार ने सभी को
खादी महोत्सव में ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने और आत्म सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कहा,
खादी महोत्सव के दौरान स्वयंसेवियों ने वेस्ट मैटीरियल से उपयोग में आने वाली वस्तु को बनाकर प्रदर्शनी की गई।
कार्यक्रम में डॉ रश्मि आर्या, प्रो प्रदीप चंद्र, लीलाधर पपनै, मो नफीस, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, जसवंत, जगदीश, लीडर दीक्षा, अनंत शर्मा, रोहित कुमार, गौरव चंदोला, अंजली, यामिनी, सचिन आदि उपस्थित रहे।
Education
Entertainment
Health
Nainital
National
News
Opinion
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
रामनगर