हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
      इस दौरान थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में
    काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा कुमाऊनी महफिल के आगे गौला पुल रोड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त देव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी  पटरानी खन्स्यू  उम्र 39  वर्ष  जिला नैनीताल के कब्जे से ई-रिक्शा संख्या यूके04ईआर 3831 में कुल 07 पेटियों में  336 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर धारा 60/72 एक्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम
1-  उप निरीक्षक रविंद्र सिंह
2_हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
3- कांस्टेबल भानु प्रताप
4- कांस्टेबल गोपाल कोहली

👉 कोतवाली रामनगर-



प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त सुमित वर्मा पुत्र अरविन्द वर्मा नि0 ख्य्याम बार रामनगर स्थायी नि0 ग्राम कटघर थाना कटघर गोविंन्दनगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष,आनन्द पुत्र भीमराम नि0 पनौली रानीखेत अल्मोडा उम्र 36 वर्ष को कुल 03 पेटी अग्रेंजी शराब जिसमें (01 पेटी इम्पीरीयल ब्लू, 01 पेटी रोयल स्टेग, 01 पेटी मैजीक मूमेन्ट ) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस आधार पर थाना हाजा पर  धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम में हे.का.तालिब हुसैन
का.संजय कुमार
का.भूपेन्द्र सिंह


थाना बेतालघाट


थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त त्रिलोक चंद्र पुत्र स्व. विशन राम निवासी ग्राम दनखौरी पो. ओ. ऊंचाकोट तहसील बेतालघाट  उम्र 45 वर्ष को घिरौली पुल के पास से 98 टेट्रा पैक अवैध मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक हरि राम
हे.कानि.विनोद सिंह
हो. गार्ड. सतीश चंद्र रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed