हल्द्वानी/नैनीताल:::-  अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं बाहरी व्यक्तियों की गहन चेकिंग की जाए तथा अवैध हथियार रखने वालों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चैंकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की गई।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर एक अदद अवैध 12 बोर (पौनिया) बंदूक व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए।  अभियुक्त की पहचान विनोद चंद्र आर्य निवासी ब्यूराखाम टंगर काठगोदाम उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक  बीना दोसाद, कांस्टेबल करतार सिंह रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed