नैनीताल /हल्द्वानी :::- एसएसपी डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नशीले इंजेक्शनो के एक सौदागर अजीम अली, निवासी – जवाहर नगर गौला गेट बनभूलपुरा को 13 अदद BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02 ML) व 06 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP 10 ml) इंजेक्शन कुल 19 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पुलिस टीम में
1 थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- उ.नि संजीत राठोड
3- कानि.
भूपेन्द्र जेष्ठा
4- कानि. मो. यासीन
5- कानि. सुनीत कुमार
6- कानि. लक्ष्मण राम शामिल।