भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में ईडीआआई अहमदाबाद के संदर्भ विशेषज्ञ विनोद पांडे ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के निर्माण व आवश्यक तत्वों की जानकारी सांझा की। वही योगेश भट्ट इनक्यूबेशन मैनेजर , रूरल इनक्यूबेशन सेंटर ने व्यवसाय व आजीविका में अंतर बताते हुए एक बिजनेस वायबिलिटी पर जोर दिया। अपने वक्तव्य में कुमाऊनी भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने एक सफल उद्यमी के गुणों पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार अपने लक्षित ग्राहकों के साथ उन्हें पहले भावनात्मक जुड़ाव रखना होगा और बाद में पेशेवर तरीका अपनाना होगा। इसी बीच उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी से उसके बिजनेस आइडिया का वैज्ञानिक परीक्षण करते हुए उसकी , संयंत्र क्षमता, कार्यशील पूंजि का प्रबंधन ,मूल्य निर्धारण, वायबिलिटी, अनूकूलनशीलता एवम वित्तीय व्यवहार्यता की चर्चा करे ताकि वह दीर्घकालिक योजना बन सके।
इस दौरान विनय कुकरेती ,सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता विभाग व वीरेन्द्र कुमार, एमपैक्स , सहकारिता बैंक ने सहकारिता बैंकों द्वारा राष्ट्रीय बैंकों के तुलना में शून्य ब्याज पर एसटीएल एवं एमटीएल लोन के बारे में खरीफ व रबी की फसलों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्या,दीपक चंद्र ,दीपिका , दिव्या ,अंजली, पूजा पंत ,अंजली पंत , पूजा पाली, दिशा, गीता ,बबिता, हर्षिता, विनीता, प्रियंका , भावना समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
भत्रोंजखान : राजकीय महाविद्यालय में प्रभावशाली परियोजना निर्माण के मूलभूत पर जानकारी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वायबल व्यवसायों पर जोर
