बेतालघाट /नैनीताल :::- नेहरू युवा केंद्र ने विकासखंड बेतालघाट में शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज में युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन एनवाईवी विजय कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआई थाना बेतालघाट रहें। वही विजय कुमार ने छात्र छात्राओं को करियर को लेकर टिप्स दिए, बताया कि आज का युवा कल का भविष्य है युवाओ को हर क्षेत्र में आगे होना चाहिए, आज के दौर में अधिकांश बच्चें मोबाइल और टीवी में रहते है जिससे उनके मानसिक विकास में रुकावट होती है, बच्चों को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
थानाध्यक्ष बेतालघाट द्वारा युवाओ को विभिन्न प्रकार कि जानकारी दी, जिसमें साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न,गौरा शक्ति एप,डाइल 112 इत्यादि बारे में बताया गया।
इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के अंग्रेजी प्रवक्ता अल्ताफ शाह, एनवाईवी बबिता बोहरा, ज्योति,रश्मि भंडारी,वंशिका, नैना,विवेक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

