अल्मोड़ा:::- श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला द्वारा आयोजित रामलीला की तालीम शनिवार से प्रारंभ होगी. यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि आज सायं 6:00 बजे से रामलीला कमेटी के तालीम कक्ष में वरिष्ठ रंगकर्मी की देख रेखा में प्रारंभ होगी। कर्नाटक ने समस्त रामभक्तों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्री राम की सेवा के सुनहरे अवसर का लाभ ले कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता करें। कर्नाटक ने बताया कि श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति, कर्नाटक खोला, अल्मोड़ा के तत्वावधान में वर्ष 2025 की भव्य रामलीला के सफल आयोजन हेतु कलाकारों के तालीम में गायन, संवाद, अभिनय आदि की विधिवत प्रशिक्षण वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा, उन्होंने अल्मोड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक बालक-बालिकाओं , युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों को सादर आमंत्रित किया और कहा कि सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को रामलीला के प्रमुख किरदारों के अभिनय का अवसर प्रदान किया जायेगा। कर्नाटक ने कहा कि यह केवल अभिनय नहीं, धर्म, संस्कृति और आस्था का जीवंत संगम है और समस्त सनातनियों को इस परंपरा का हिस्सा बन कर श्री राम कथा को मंच पर जीवंत करने का सौभाग्य मिलता है तो हमें अवश्य इसका लाभ लेना चाहिए।।
