अल्मोड़ा :अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंसन बहाली हेतु अटारी बार्डर से निकली रथ यात्रा अल्मोड़ा पहुँची । जिसमें इसके स्वागत में बढ़ी संख्या में शिक्षक रैमजे इण्टर कॉलेज में पहुँचे, बागेश्वर जनपद से भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

रथ यात्रा में आए हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. रामचन्द्र दबास, दिल्ली अखिल प्रा. शिक्षक संघ के सचिव दीपक पन्त, हरियाणा राज्य के सचिव वरुण सुहाग, संजीव रोहिल्ला, सुनील, उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक सब के पूर्व अध्यक्षत्री दिग्विजय चौहान, वूमेन नेटवर्क की स्टेट चेयर पर्सन मीना शर्मा का गाजे-बाजे के साथ जोर शोर से स्वागत किया गया तत्पश्चात एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, डॉ. दबास के साथ एन.पी. एस. के विरोध में नारे लगाए गए।

उन्होंने कहा कि विधायकों और सांसदों को पुरानी पेंशन देने में हमारी अर्थव्यवस्था , खराब नहीं हो रही है लेकिन हम शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने से अर्थव्यवस्था रसातल में चली जाएगी। ऐसा भ्रामक विचार प्रसारित किया जा रहा है। मीना शर्मा ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संघर्षों और सफलताओं की याद दिलाते हुए कहा कि हम पूर्व की भाँती पेंशन बहाली के संघर्ष में भी बहुत जल्दी सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि अगर 27 अक्टूबर तक केन्द्र सरकार हमारे पक्ष में कोई फैसला नहीं लेती तो भारत बंद का फैसला लिया जाएगा, दीपक पंत ने कुमाऊँनी भाषा में अपने विचार रखे। उन्होंने सभी को एकजुट होकर उस आन्दोलन को चरम तक पहुंचाने आहवान किया।

जनपद बागेश्वर के अध्यक्ष इन्द्रसिंह धपोला ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी को एकजुट होकर इस लड़ाई में अपना प्रतिनिधित्व करने का आह्वाहन किया।


इस अवसर पर एन.एम. ओ. पी. एस. के जिला अध्यक्ष, गणेश भंडारी , सचिव चिल्वाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे, अन्य जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पदाधिकारियों ने सहित कंचन जोशी, शोभा रावत, घनश्याम, जगदीश गोस्वामी, प्रभा,ममता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed