आगरा में आयोजित पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में हल्द्वानी शहर की स्वस्तिका जोशी ने शास्त्रीय नृत्य व तंत्र वाद्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रसिद्ध संगीत मनीषी पंडित रघुनाथ तलेगांवकर की स्मृति में गठित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निनाद संगीत महोत्सव में 59 वर्ष की संगीत प्रतियोगिता का आयोजन आगरा उत्तर प्रदेश में किया गया। जिसमें नौ राज्यों के लगभग साढे चार सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
स्वस्तिका जोशी ने शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में प्रथम स्थान तथा तंत्र वाद्य वायलिन में भी प्रथम स्थान पर रही। हल्द्वानी की इस प्रतिभावान बाल कलाकार को नृत्य के लिए पंडित सुनहरी लाल वर्मा स्मृति प्रथम पुरस्कार तथा तंत्र वाद्य में पंडित बनारसी दास खंडेलवाल स्मृति प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
हल्द्वानी सेंट थेरेसा स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा स्वस्तिका जोशी कई प्रतियोगिताओं में भरतनाट्यम व वायलिन वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं । वायलिन की शिक्षा स्वर संगम संगीत संस्थान में वरिष्ठ गुरु पंडित हरीश चंद्र पन्त से तथा भरतनाट्यम नृत्य की विधिवत शिक्षा प्रतिष्ठित गुरु व नर्तक शुभम् खोवर से प्राप्त कर रही हैं।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Entertainment
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india