भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा नोडल अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज भत्रोजखान में नशा मुक्ति जनजागरूकता संगोष्ठी का सफल सम्पादन किया गया। इस दौरान छात्र दस्ते के प्रतिनिधि रविन्द्र व अंकित ने अपना सक्रिय योगदान दिया तथा सभी विद्यार्थियों को नशा न करने के लिए तथा स्वस्थय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा द्वारा नशे के विरोध में शिक्षण संस्थाओं द्वारा चल रही मुहिम में बड़ चढ़कर सहयोग देने की बात कही गई तथा परामर्श केन्द्रों के रूप में अपनी भूमिका बड़ाने की बात रखी। इसी के साथ सुझाव स्वरूप विद्यालयों में ड्रॉप बॉक्स व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे बिना बताए अपनी या अपने जानने वालों की नशे की समस्या को चिट के माध्यम से बिना नाम बताए साझा कर सकते है।
धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य जेसी विद्यार्थी द्वारा दिया गया जिसमे उन्होंने नोडल अधिकारी डॉ.केतकी के प्रयास एवं समर्पण की सराहना करते हुए छात्र हित में व जनहित में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बड़ चढ़कर समर्थन देने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का सफल संचालन खष्टी द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ 45 विद्यार्थी ने उपस्थिति दर्ज की।

https://chat.whatsapp.com/JLgh9V6BenCHMexzAAPrTz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed