रामनगर:::- अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव भारत रंग महोत्सव 2024 के पांचवें दिन शायनिंग स्टार स्कूल पिरूमदारा के विद्यार्थियों के द्वारा नारायण दत्त तिवारी प्रेक्षागृह रामनगर में कुमाऊंनी महिला बैठकी होली का शानदार मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव व विशिष्ट अतिथियों राम बाली रहे । निर्देशक ने बताया कि कुमाऊंनी होली गायन की अपनी एक विशिष्ट परम्परा है जिसका श्रीगणेश रंग कि एकादशी से महिलाओं के द्वारा घर-घर में होली गायन से आरम्भ हो जाता है। होली गायन का शुभारंभ गणपति वंदना से किया जाता है और उसके बाद अन्य मुकाम आते जाते हैं और सबसे अंत में आशीष दी जाती है।
निर्देशक बृजमोहन जोशी के द्वारा सभी कलाकारों का परिचय कराया गया। दर्शकों के समक्ष होली का माहौल बनाने में सफल रही। श्रोताओं ने बार बार करतल ध्वनि के साथ -साथ होली गायन का भरपूर आनन्द उठाया।
प्रसिद्ध रंगकर्मी व लोक कलाकार बृजमोहन जोशी के द्वारा 05 फरवरी से 20 फरवरी तक महिला होली प्रशिक्षण (कार्यशाला)के माध्यम से शाइनिंग स्टार स्कूल के विद्यार्थियों को दिया गया था।
इस दौरान रणजीत सिंह, जुगल किशोर पेटशाली,दौलत वैद्य,डीएसनेगी, सीडी.तिवारी, जहूर आलम, माही,जिकरा,इशा,कनिका, दीपिका, सृष्टि,मानसी, अंशिका,पूजा, प्रतिभा, आस्था, दृष्टी ,
निहारिका,शुभनित,पलक,सलोनी,संगीत गायन में- विदीशा,साक्षी,स्नेहा, अनोखी, अक्षिता,मधु,तनु, रिया, अम्बिका, अक्षिता, आकांक्षा, प्राची, जूही तथा वादन में थे संदीप सिंह सोडी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।