रामनगर /नैनीताल:::- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के सफल संचालन के मद्देनज़र आवश्यक तैयारी के सम्बन्ध में ग्राम सभाओं में मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्थाओं व मतदान पार्टियों को मतदान केन्द्र तक पंहुचने एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराए जाने सहित निर्वाचन सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने तहसील सभागार रामनगर में उपजिलाधिकारी,तहसीलदारसहित चुनाव से जुड़े राजस्व कार्मिकों के साथ बैठक कर निर्वाचन तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली।  उन्होंने तहसील रामनगर अंतर्गत आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सभी मतदान केंद्रों की समीक्षा की। उन्होंने चुकम, क्यारी,टेढ़ा, पाटकोट, व अन्य गावों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से सभी संवेदनशील बूथों में पोलिंग पार्टियां समय से पंहुचे इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करते हुए जिन नदी, नाले, गधेरों में बरसात में पानी बढ़ोतरी की संभावना हो और लोगों को उनसे गुजरना हैं ऐसे स्थानों में जेसीबी मशीन या अन्य व्यवस्था पहले से तैयार रखी जाय। बैठक में उप जिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *