हल्द्वानी /नैनीताल :::- अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) एसएसपी द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी लालकुआं के कुशल पर्यवेक्षण में संबंधित थाना पुलिस द्वारा
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम चेकिंग के दौरान पंतनगर की ओर से आ रहे यूके06 नंबर वाहन में बैठे दो युवकों के पास से कुल 10.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
इस दौरान दोनों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा – 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा रेलवे पटरी के पास निकट इन्द्रानगर बनभूलपुरा से एक स्मैक तस्कर रियासत उर्फ अडुवा, पुत्र लियाकत अली, निवासी वनभूलपुरा कुल 12.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
– उ.नि. मनोज यादव
– कानि.मुन्ना सिंह
– कानि.परवेज अली शामिल।
