पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी के निर्देशन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने पूरे समर्पण के साथ सहभागिता की।

इसके उपरांत संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन एवं शपथ ग्रहण किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य पालन का संकल्प पुनः दोहराया। संविधान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित योगाभ्यास सत्र ने भी प्रतिभागियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहीं, दिनभर की कार्यक्रम श्रृंखला का मुख्य आकर्षण रहा युवा सांसद/छात्र संसद, जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्पीकर, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं विपक्ष के नेता की भूमिकाएँ निभाते हुए संसदीय कार्यवाही का सजीव प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने चर्चा, वाद-विवाद एवं निर्णय प्रक्रिया के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रणाली की गहन समझ का परिचय दिया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विविध गतिविधियों ने छात्रों में संविधान, राष्ट्रभक्ति, स्वच्छता, योग और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

