पिथौरागढ़ :::- 28 जुलाई को लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पिथौरागढ़ साईबर सैल में तहरीर दी कि किसी अनजान मोबाइल नम्बर से उनको अश्लील वीडियो कॉल आया तथा किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें डराया धमकाया गया तथा ब्लैकमेल करके 45,43,000/- रूपयों की ठगी की है । उक्त मामले में अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली में धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त महावीर गुज्जर उर्फ पवन निवासी दिल्ली दरवाजा थाना कामा, जिला डीक, राजस्थान उम्र 24 वर्ष को कामा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । उक्त मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अजीत निवासी उझानी खादर, जिला मथुरा को 12 अगस्त को मथुरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

वर्ष 2023 में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को अब तक सेक्सटॉर्शन के कुल 05 मामले प्राप्त हुए हैं जिनमें कुल 49,06,939/- (उन्चास लाख छः हजार नौ सौ उन्तालीस) की धोखाधड़ी हुई है । जिनमें पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 01 प्रकरण में 45230/- रूपये की धनराशि वापस कराई गयी है ।

वर्तमान में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसमें साईबर ठग फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. फ्रेन्डली माहौल बनाने के बाद अश्लील बातें की जाती हैं । कुछ देर या दिन बाद यह बातें वीडियो कॉल शुरू हो जाती हैं, अश्लील वीडियो कॉल करके न्यूड तस्वीरें व वीडियो दिखाई जाती है फिर इन्ही रिकॉर्डेड विडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है । पुलिस की आम जनता से अपील है कि सेक्सटॉर्शन का झांसे में न आयें । किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें और न ही अनजान नम्बर से वीडियो चैट करें, अन्यथा आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं । जागरूक रहें और सुरक्षित रहें ।

पुलिस टीम

उ.नि हरीश सिंह, उ.नि जावेद हसन, हे. का. नन्दन अधिकारी, का. सुरेश सिंह, का. हरेन्दर सिंह, सतेन्दर सुयाल (एसओजी), का.आनन्द सिंह (एसओजी), का. सोनू कार्की (एसओजी)

साईबर सैल टीम-

निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे- प्रभारी साईबर सैल, उ.नि मनोज पाण्डेय, उ.नि.पंकज तिवारी, का. विपिन ओली, का. मनोज कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed